#AliaRanbirWedding #Bollywood #AliaRanbir<br /><br />आखिरकार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मिस्ट एंड मिसेज कपूर बन गए हैं। दोनों की शादी की चर्चा काफी समय से चल रही थी। कई बार शादी की डेट में भी बदलाव होने की खबर आई, लेकिन आज दोनों एक दूजे के हो गए। वहीं, आलिया को अपनी बेटी का दर्जा देने वाले करण जौहर उन्हें दुल्हन के लिबास में देखकर खुद को रोक नहीं पाए और रो पड़े। करण ने ही फेरों के दौरान दोनों का गठबंधन भी किया। वहीं, अब शादी के बाद दोनों अपनी नई जिंदगी शुरू करने से पहले बप्पा का आशीर्वाद लेने सिद्धी विनायक मंदिर जाएंगे।